City Post Live
NEWS 24x7

बेखौफ बदमाशों ने अब एक अधिवक्ता को मारी गोली, हालात गंभीर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक अधिवक्ता को उसके घर से बुलाकर गोली मार दी है. अपराधियों ने पहले उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और उसके बाद गोली मारकर (Firing) फरार हो गए. घायल अधिवक्ता गोली लगते ही जमीन पर गिर गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी स्थिति गंभीर है क्योंकि गोली अधिवक्ता के सीने में लगी है.

जानकारी के मुताबिक सदर थाना के खबरा निवासी अधिवक्ता नीरज राणा को किसी व्यक्ति ने एक केस में पैरवी करने के लिए बाहर से बाहर बुलाया. खबरा डीएवी स्कूल के पास तीन लड़के पहले से खड़े थे उनमें से एक लड़का अधिवक्ता के पैर पर गिर गया. वो कहने लगा कि उस पर केस हो गया है वकील साहब मुझे बचा लीजिए. अधिवक्ता नीरज राणा जैसे ही उसे उठाने के लिए झुके उसके दूसरे साथी ने फायरिंग कर दी. उसने नीरज राणा के सीने में गोली मार दी और तीनों एक बाइक से फरार हो गए.

अपराधी नकाबपोश नहीं थे. उनके चहरे ढके हुए भी नहीं थे. गोली चलाने वाले ने चेहरे पर कोरोना का मास्क लगा रखा था. गोलीबारी की घटना के बाद लोगों ने घायल नीरज राणा को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने उनकी हालत को नाजुक बताया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए. अधिवक्ता को गोली मारने की बात सुनकर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी.

आधिकारिक बयान में सिटी एसपी ने बताया कि घायल अधिवक्ता नीरज राणा अभी बहुत कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं. उनसे मामले की जानकारी ली जाएगी लेकिन स्थानीय स्तर पर पुलिस अपने सूत्रों से जानकारी जुटा रही है. सिटी एसपी ने कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर थाना काजी मोहम्मदपुर थाना तुर्की ओपी कुढ़नी थाना करजा थाना और आहियापुर थाना को अलर्ट कर दिया गया है क्योंकि अपराधी इन्हीं इलाकों में छुपे हुए हो सकते हैं. सिटी एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

मुजफ्फरपुर से विशाल कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.