City Post Live
NEWS 24x7

नार्को टेस्ट के जरिये शेफाली इंटरनेशनल स्कूल छात्र हत्याकांड को सुलझाएगी पुलिस

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव; अब पटना पुलिस फतुहा के  बहुचर्चित अभिमन्यु हत्याकांड मामले की सच्चाई पता करने के लिए जेल में बंद शेफाली इंटरनेशनल स्कूल के गार्ड पप्पू का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में जुटी है.गौरतलब है  पप्पू को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी .लेकिन रिमांड के दौरान पप्पू ने पुलिस के किसी भी सवाल का जवाब ठीक से नहीं दिया था.  अभिमन्यू की हत्या से जुड़े राज उसने नहीं उगले.

इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम किसी भी तरह से सच्चाई की तह तक पहुँचना चाहती है. सोमवार को पटना के एसएसपी मनु महाराज ने फतुहा के एसडीपीओ सुनील कुमार और थानेदार नंदजी प्रसाद को पप्पू के नार्को टेस्ट कराने की तैयारी करने का निर्देश दे दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार  हत्या से पहले अभिमन्यु ने कहा था, सबको बता देंगे पप्पू के साथ देखे जाने वाली बात.

वह कौन सी बात थी जानने के लिए पुलिस गार्ड का नार्को टेस्ट कराने के लिए  जल्द ही  कोर्ट में अपील दायर करेगी. कोर्ट की मंजूरी मिलते ही पप्पू को लेकर पुलिस टीम गुजरात जायेगी.

गौरतलब है  कि 8 जुलाई को 6 साल के मासूम अभिमन्यू की हत्या गला दबाकर कर दी गई थी. वारदात के सामने आने के बाद से ही पटना पुलिस को स्कूल के गार्ड पप्पू की तलाश थी.लेकिन वो लगातार फरार चल रहा था. कुछ दिनों पहले कोर्ट में सरेंडर करने के लिए जैसे ही पप्पू पहुंचा थो, उसे एसआईटी ने अपने गिरफ्त में ले लिया था.गौरतलब है कि इस मामले में ये दूसरी गिरफ्तारी थी. वारदात के सामने आने के बाद शुरूआती जांच के दौरान ही पुलिस ने स्कूल की ही एक नाबालिग लड़की को पकड़ा था. इस मामले में अब भी पुलिस को लकी सिंह की तलाश है. फतुहा एसडीपीओ के अनुसार लकी सिंह के साथ ही उसकी मां और बहन भी फरार हैं.लकी के जरिये पुलिस को अहम् सुराग मिलने की उम्मीद है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.