City Post Live
NEWS 24x7

तीन दिनों से लापता बच्चों के लिए परिजनों ने किया बिहटा-खगौल रोड जाम, जमकर किया हंगामा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से सटे बिहटा के नेउरा ओपी थानाक्षेत्र के मखदुमपुर गाँव से लापता दो सगे भाइयों के तीन दिनों बाद भी सकुशल बरामदगी नहीं होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को बिहटा खगौल मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम के कारण आरा बिहटा रोड पर आवगमन ठप हो गया जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं नाराज परिजनों को मानने आये नेउरा थाना एवं बिहटा थाना पुलिस को परिजनों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए वापस कर दिया। पुलिसिया कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने स्थानीय पुलिस को घटनास्थल भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अपने बच्चे की रिहाई की माँग की। वही बच्चे की माँ अपने बच्चो को लेकर रोड़ पर ही रोना शुरू कर दी जहाँ गांव की अन्य महिलाएं भी उन्हें चुप कराने में जुटी हुई है । वैसे आपको बता दें कि इस जाम में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी जो पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगी।

पूरा मामला क्या है-

दअरसल नेउरा थानाक्षेत्र के मखदुमपुर गाँव निवासी विनोद कुमार ने दो शादियां कर रखी है ,जमीन के बंटवारे के विवाद में अपने सौतेले भाई ने हीं अनीश जो पाँच साल का है और शिवम जो सात साल को सफारी गाड़ी से उठाकर भाग निकला ।वही परिजनों ने नेउरा थाने में लापता का मामला दर्ज करवाया था जहां पुलिस ने आरोपी की मां की हिरासत में लिया है। वही लापता बच्चे की माँ सुनीता देवी ने बताया कि नेउरा थाना ने दूसरे पक्ष से पैसा ले लिया है ,और मामले को शिथिल कर इसे रफा दफा करने की फिराक में है, सुनीता देवी ने आशंका जाहिर की है कि अपहरणकर्ता उनके दोनों बच्चों की हत्या कर शव को छुपा रखे हैं।

वहीं बच्चों के पिता विनोद कुमार बताते हैं कि उसके सौतेले बेटे ने ही संपत्ति के विवाद को लेकर दोनों बेटे को गाड़ी से बहलाकर अपहरण कर लिया है। वहीं उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष से पैसा लेकर मामला दबाने की कोशिश की जा रही है 3 दिन बीतने के बाद भी दोनों बच्चे को सकुशल अब तक बरामद पुलिस नहीं कर पाई है पुलिस को सब कुछ बताने के बाद भी अभी पुलिस शांत बैठी हुई है। फिलहाल जाम की सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने में जुटी हुई है वहीं लोगों का मांग है कि जब तक खुद एसपी घटनास्थल पर नहीं पहुंचेंगे तब तक जाम को नहीं हटाएंगे। हालांकि आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस समझाने में जुटी हुई है।

पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.