.नगर विकास-आवास मंत्री सुरेश शर्मा के खिलाफ रंगदारी मांगने का आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हो गया है. कांटी मत्स्यजीवी समिति के अध्यक्ष लड्डू सहनी ने सीजेएम की अदालत में मंत्री के खिलाफ दो लाख सलाना रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए परिवाद दर्ज कराया है.इस परिवाद पर कोर्ट में अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी. परिवाद में मंत्री के अलावा मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त मनीष कुमार मीणा, मेयर सुरेश कुमार और वार्ड दो की सदस्य को भी अभियुक्त बनाया गया है. परिवादी ने आरोप लगाया है कि वार्ड दो में स्थित ब्रम्हपुरा पोखर की बंदोबस्ती मछली पालन के लिए उनके नाम से की गई है.
पोखर के सौन्दर्यीकरण के लिए करोड़ों की योजना बनी है. इसी क्रम में चारों ने परिवादी को बुलाया और बहुत आमदनी होने के नाम पर दो लाख रुपए सलाना की मांग की. साथ ही रंगादारी का पैसा नहीं देने पर तालाब में जहर डालकर मछलियों को मार देने की धमकी भी दी. लड्डू सहनी का आरोप है कि जब उसने रंगदारी के पैसे नहीं पहुंचाए तो कुछ दिन बाद ही तालाब की मछलियां मरी हुई मिलीं. इस घटना के बाद लड्डू सहनी कोर्ट की शरण में पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. अब अगली सुनवाई में कोर्ट तय करेगा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होना चाहिए या नहीं क्योंकि इस आरोप को साबित करने के इए लड्डू सहनी के पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं..
Comments are closed.