City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर : टिक-टॉक वीडियो बनाने वालों का कारनामा, पुलिस करने लगी अपहरण की पुष्टि

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मुजफ्फरपुर : टिक-टॉक वीडियो बनाने वालों का कारनामा, पुलिस करने लगी अपहरण की पुष्टि

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर में टिक-टॉक फनी वीडियो बनाने को लेकर ऐसा सीन क्रिएट किया गया कि सचमुच एक युवक के अपहरण जैसा लगा. इसकी सूचना शहर में वायरल होने लगी. यह सूचना इतनी वास्तविक लगी कि वरीय पुलिस अधिकारी भी अपहरण की पुष्टि करने लगे. नगर थाना क्षेत्र के सोनारपट्टी के एक आभूषण व्यवसायी के पुत्र को हथियार के बल पर कार सवार अपराधियों द्वारा अपहृत करने की सूचना किसी ने वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. आभूषण मंडी से दिनदहाड़े अपहरण की सूचना ने शहर में सनसनी फैला दी. पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी सोनारपट्टी पहुंच गए. वहां जब तहकीकात की तो मामला टिक-टॉक वीडियो बनाने का सामने आया. हालांकि उक्त युवक सामने नहीं आया. बता दें सुबह लगभग दस बजे सोनारपट्टी की दुकानें खुल ही रही थी. अचानक बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस की गाडियां आभूषण मंडी में हड़कंप मच गया. किसी बड़ी घटना की आशंका से व्यवसायी सहम गए. हर कोई एक दूसरे से कारण जानना चाह रहे थे, लेकिन किसी को कुछ भी पता नहीं था. पुलिस भी अचरज में थी कि आखिर दिनदहाड़े अपहरण की घटना घटी और किसी को इसकी जानकारी क्यों नहीं है.

जब संबंधित युवक के परिजन व अन्य लोगों से पुलिस ने जानकारी ली तो पूरा माजरा सामने आया. इसके बाद पुलिस वहां से लौटी. घटना के संबंध में एसएसपी जयंत कांत बताया कि झूठी सूचना देकर सनसनी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. अपहरण जैसी वारदात को लेकर मजाक कर पुलिस को गुमराह करने को गंभीरता से लिया जा रहा है.

अरविंद अकेला मुजफ्फरपुर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.