City Post Live
NEWS 24x7

पटना : ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर आयकर विभाग का छापा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना : ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर आयकर विभाग का छापा

सिटी पोस्ट लाइव : इनकम टैक्स की टीम ने पटना में एक इंजीनियर के ठिकानों पर इनकम टैक्स का डंडा चला है. ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत एक्सक्यूटिव इंजीनयर के आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. बता दें बुधवार सुबह आयकर विभाग के अधिकारियों ने पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में रामायण अपार्टमेंट में एक साथ छापा मारा. इंजीनियर का नाम मुरलीधर प्रसाद है. जो ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं.

बता दें मुरलीधर वर्तमान में नालन्दा में पदस्थापित है. सरकारी नौकर होने के बावजूद उनके नाम से लवली कंस्ट्रक्शन भी चलता है. मुरलीधर प्रसाद के ठिकाने पर फिलहाल छापेमारी चल रही है. छापेमारी के क्रम में पता चला है कि आयकर विभाग ने लवली कंट्रक्शन नामक कंपनी के ऊपर छापेमारी की है. जिसमें छापेमारी के क्रम में 2 गाड़ियों को भी जप्त किया गया है और उसके कागजात जांच किए जा रहे हैं. लवली कंस्ट्रक्शन के नाम पर यह दो गाड़ियां महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी से परचेज की गई है जिसमें एक गाड़ी XUVऔर दूसरी गाड़ी i20 है,तीसरा गाड़ी ओमिनी है.

जाहिर है कि एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर  होने के बावजूद उनके पास करोड़ों की सम्पत्ति है. जिसे लेकर आयकर विभाग की नजर काफी समय से बनी हुई थी. फिलहाल अभीतक पूरी जानकरी सामने आई नहीं है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.