सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में कथित रूप से शराब पीने से मौत के बाद उत्पाद विभाग की टीम लगातार दो दिनों से उस इलाके में छापेमारी कर रही है। आज भी बखरी थाना क्षेत्र के गोरियाही गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की, जहां से एक व्यक्ति को चुलाई महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल मंगलवार की रात शराब पीने से गोरियाही गांव 2 लोगों की मौत की बात सामने आई थी हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है जिस वजह से जिला प्रशासन शराब पीने से मौत की बात से इंकार कर रही है।
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शंकर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोरियाही इलाके में शराब पी जाती है और बनाई जाती है. इसी सूचना पर इलाकों में छापेमारी की गई है, गोरियाही से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और देसी शराब बरामद किया गया है । शराब पीने से मौत की बात से इनकार करते हुए कहा कि जहरीली शराब से एक दो लोगों की मौत नहीं होती है जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती है तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है। मौत के बाद लगातार छापेमारी के सवाल पर कहा कि उत्पाद विभाग हमेशा एक्टिव रहती है और सूचना पर लगातार छापेमारी करती रहती है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.