पूर्व मेयर समीर कु. हत्याकांड : मुजफ्फरपुर पुलिस को मिले अहम सुराग, जांच जारी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. मुजफ्फरपुर पुलिस को कई अहम् सुराग मिले हैं.पुलिस यह मानकर चल रही है कि भूमि विवाद हत्या की सबसे बड़ी वजह हो सकती है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा है कि पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं. इसकी जांच की जा रही है. इतना ही नहीं एसएसपी ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
घटना के बाद मौक पर पहुंची एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि इस हत्याकांड का सीसीटीवी फूटेज मिल गया है.सीसीटीवी फूटेज की गहन जांच की जा रही है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. शव परिजनों को सौंपा जा चूका है. हत्या में इस्तेमाल किये जाने वाले हथियार के बारे में पूछे जाने पर एसएसपी ने बताया कि किसी बड़े हथियार से उनकी ये हत्या की गई है. बहरहाल, हथियारों के पहचान के लिए एसएफएल की टीम को बुलाया गया है. घटना के कारणों के बारे में उन्होंने कहा कि अभी जांच के बाद ही कुछ भी बताया जा सकेगा. साथ ही एसएसपी ने ये भी बताया कि 20 के करीब गोलियां कार के शीशे में लगी पाई गईं.
गौरतलब है कि कि रविवार को मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके एक सहयोगी को शहर के बनारस बैंक चौक के पास सरेशाम AK-47 से भून डाला गया. गोलीबारी की इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. अपराधियों ने दो दशक पहले छोटन शुक्ला हत्याकांड की तर्ज पर इस घटना को अंजाम दिया.
बनारस बैंक चौक के पास AK-47 से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गाड़ी के सामने से हुई ब्रस्ट फायर में पूरी गाड़ी छलनी हो गई. फायरिंग की इस घटना में समीर को 16 जबकि उनके ड्राइवर को 12 गोलियां लगी.बाज़ार में सरेआम इस हत्या को अंजाम देनेवाले अपराधी कौन हैं, पुलिस बहुत जल्द ही खुलासा कर लेने का दावा कर रही है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यापारी को आज हिरासत में लिया गया है.
Comments are closed.