मेयर हत्याकांड : पुलिस मुख्यालय में दिन भर जारी रहा हाई लेवल मीटिंग का दौर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड को लेकर बिहार सरकार में हडकंप मचा हुआ है. इस मामले को लेकर पटना में दिनभर पुलिस मुख्यालय और सचिवालय में हलचल तेज रही. पटना पुलिस मुख्यालय में एक हाई लेवल मीटिंग हुई. इस बैठक में गृह सचिव आमिर सुभानी और दीजेपी के साथ तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में DGP केएस द्विवेदी, ADG मुख्यालय,सिंघल, IG हेडक्वार्टर भी शामिल हुए. बैठक के दौरान पूर्व मेयर की हत्या के साथ साथ बिहार में बढ़े अपराध पर चर्चा हुई है.इस बैठक के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस से रिपोर्ट तलब किया गया.
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में हुए पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या मामले में एसएसपी हरप्रीत कौर ने पहले ही अहम सुराग हाथ लग जाने का दावा किया है. लेकिन सच्चाई ये है कि अभीतक पुलिस अँधेरे में ही तीर छोड़ रही है. पुलिस हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगा है उससे हमलावरों की पहचान मुश्किल है. उसमे हमलावर हेलमेट पहने हुए हैं. उनकी बाईक पर कोई नंबर दिखाई नहीं दे रहा. अँधेरा होने की वजह से तस्वीर भी बहुत साफ़ नहीं है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिख रहा है कि किस तहर से हत्या को अंजाम दिया गया. हत्या बीच सड़क पर हुई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिख रहा है कि दो बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
सीसीटीवी के अनुसार अपराधियों को पहले से पता है कि समीर सिंह कुछ मिनटों में यहाँ पहुँचने वाले हैं. दो अपराधी बाईक से पहले सड़क पर आकर रुकते हैं. उसके बाद थोड़ी देर प्रतीक्षा करते हैं . जैसे ही गाड़ी वहां से गुजरने वाली होती है दोनों अपराधी गाड़ी के आगे आ जाते हैं. गाड़ी के रुकते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर देते हैं. फिलहाल हत्या में पुलिस को सिर्फ सीसीटीव फुटेज ही हाथ लगी है.गौरतलब है कि रविवार की शाम सात बजे के आसपास मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके एक सहयोगी को शहर के बनारस बैंक चौक के पास सरेशाम AK-47 से भून डाला गया. गोलीबारी की इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
Comments are closed.