City Post Live
NEWS 24x7

24 घंटे के भीतर आरोपी को लड़कियों के कदमों में डाल देगी पुलिस : डीजीपी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

24 घंटे के भीतर आरोपी को लड़कियों के कदमों में डाल देगी पुलिस : डीजीपी

सिटी पोस्ट लाइव : छात्राओं और गावं-देहात की बेटियों के साथ छेड़खानी कनेवाले सावधान! अब बिहार के नए डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल डीजी सेल बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने छात्राओं से कहा कि वो ‘छेड़खानी करने वालों की सूचना तुरंद दें तो पुलिस  24 घंटे के भीतर आरोपियों को ढूंढ़कर लड़कियों के कदमों में डाल देंगे.’ बिहार के नए बने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि इस सेल की मॉनिटरिंग पटना की खुद एसएसपी करेंगी. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि किसी भी तरह की घटना होने पर लड़कियां पुलिस को तुरंत सूचना दे सकती हैं.

पटना यूनिवर्सिटी में शूटर श्रेयसी सिंह के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे  डीजीपी ने श्रेयशी सिंह को सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि अपराधियों का पता चलते ही पुलिस को सूचना दें.चूहे के बिल से भी अपराधियों को बाहर निकाल लेंगे. उन्होंने  लड़कियों से भी तुरंत सूचना देने की अपील की और कहा कि छेड़खानी करनेवालों की सूचना पुलिस को तुरंत दें, हम 24 घंटे के भीतर आरोपी को लड़कियों के कदमों में डाल देंगे.

आपको बता दें कि 31 जनवरी को पदभार संभालने के बाद से ही डीजीपी एक्शन में हैं. वे नये-नये प्रयोग कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि तेजतर्रार आइपीएस अफसरों की एक टीम बनाएंगे जो अपराध कंट्रोल करने के लिए तमाम फैसले करेंगे.गौरतलब है कि बीते शनिवार की रात वे अचानक पुलिस की कार्यप्रणाली देखने सड़कों पर निकल पड़े थे. इस दौरान पटना के एसकेपुरी और गर्दनीबाग थाने जा पहुंचे.  वहां अनियमितताएं देख भड़के डीजीपी ने दोनों थानों के थानेदारों के खिलाफ ऑन-द-स्‍पॉट कार्रवाई कर डाली थी.  साथ ही दो अन्‍य पुलिसकर्मियों पर भी निलंबन की गाज गिरी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.