City Post Live
NEWS 24x7

एलएंडटी फाइनेंस कर्मचारी से लूट का उद्भेदन, पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

एलएंडटी फाइनेंस कर्मचारी से लूट का उद्भेदन, पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले में 9 फरवरी को उजियारपुर थाना क्षेत्र के देसुआ किसान चिमनी के समीप एलएनटी कर्मचारी के साथ हुई लूट काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा। घटना को अंजाम देने में शामिल पांच अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है।एसपी ने बताया कि इस पूरी वारदात का मास्टर माइंड केवस गांव निवासी मुकेश दास है। पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि लूट की घटना के बाद से ही पुलिस लगातार अपराधियों के पहचान में लगी थी।

एसपी ने बताया कि लूट के उद्भेदन के लिए दलसिंहसराय एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था।जांच के क्रम में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केवस गांव निवासी मुकेश दास की संलिप्तता होने की जानकारी मिली।जिसके बाद मुकेश दास को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के दौरान पता चला की घटना काण्ड का मास्टर माइंड मुकेश दास ही था।

जिसके साथ अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल गांव निवासी गुड्डू साह एंव बैजू साह ने लाइनर की भूमिका निभाई थी।वहीं उजियारपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर गांव निवासी सरोज कुमार चौधरी एंव बिट्टू कुमार ने लूट की वारदात को अंजाम देने का काम किया था। इस वारदात में अपराधियों ने फाइनेंस कर्मचारी राकेश कुमार ठाकुर को दाहिने पैर में गोली मार 1 लाख 75 हजार रुपए लूट लिया था।राकेश अपने साथियों के साथ देसुआ गांव से कलेक्शन कर अपने ब्रांच के लिए निकला था। जिसके बाद अपराधियों ने रास्ते में घटना को अंजाम दिया था।

समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.