City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी, 33373 अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद

अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी, 33373 अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की बड़ी खेप आये दिन पकड़ी जा रही है. लेकिन माफियाओं के हौसलों में कोई कमी दिखाई नहीं देती. एक बार फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. शराब की तादाद इतनी की उसे गिनने वाले मजदूर भी थक जायें और देखने वालों की आंखे फटी की फटी रह जाये. रोहतास पुलिस की माने तो ये अबतक की सबसे बड़ी शराब की खेप हाथ लगी है. दरअसल रोहतास जिला पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि महदेवा ग्राम के एक कंटेनर में भारी मात्रा में शराब रखी गयी है.
इसी आधार पर डिहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद के निर्देश पर डिहरी नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए, ग्राम महदेवा में कॉन्टेनर में रखे 180 ML के लगभग 33373 अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें व एक फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक को जब्त किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही शराब माफिया भाग निकले लेकिन कॉन्टेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. चालक ने पुलिस को बताया की शराब पंजाब से लाकर रोहतास में खपाने की योजना थी. उसने ये भी कहा कि कुछ शराब मुफ्फसिल थाना अंतर्गत खंडा गांव में भी रखा गया है. इस जानकरी के बाद पुलिस ने खंडा गांव से भी विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की.

वही सूत्रों की माने तो डिहरी मुफ्फसिल और दरिगांव थाना के पहाड़ी क्षेत्र में शराब माफियाओं का सेफ जोन बना हुआ है. पूर्व में भी इन क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध शराब को पुलिस बरामद कर चुकी है. डेहरी पुलिस की माने तो ये अवैध शराब की बरामदगी अब तक की सबसे बड़ी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप मानी जा रही है. गौरतलब है कि पुलिस सिर्फ शराब की खेपों को पकड़ने में सफल रहती है, लेकिन माफियाओं तक पहुँचने में बिल्कुल असफल है. जिसका परिणाम है कि शराब की बड़ी खेप दुसरे राज्यों से मंगवाकर माफिया खपा देते हैं और पुलिस बस नजारा देखती रह जाती है. इन माफियाओं पर यदि नकेल नहीं कसा गया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी महज एक दिखावा बनकर रह जायेगा.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.