ज्यादा कमाई के चक्कर में अब इंजीनियर भी करने लगे शराब का कारोबार.
एक अभियंता के घर से शराब की बड़ी खेप वरामद, शराब के कारोबार से जुड़ा बड़ा खुलासा.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में शराबबंदी है,ऐसे में शराब माफियाओं की चांदी हो गई है.अवैध शराब का कारोबार खूब फल फुल रहा है.दो से तीन गुना मुनाफे के कारोबार को करनेवाले लोग कोई भी जोखिम उठाने को तैयार रहतेहैं.यहीं बिहार में हो रहा है.ज्यादा मुनाफे के लालच में अब पढे लिखे लोग और इंजिनियर भी शराब का कारोबार शुरूकर दिया है.पटना पुलिस ने एक ऐसे ही सख्श को गिरफ्तार किया है जो पेशे से इंजिनियर है लेकिन शराब का कारोबार कर रहा था.
राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.मौके से एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी सिविल इंजिनियर है. वह पटना में शराब की होम डिलिवरी का अवैध कारोबार कर रहा था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ कर रही है.गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके सेवन या कारोबार करते पकड़े जाने पर कड़ी सजा का प्रावधान है.पीनेवाले तो जुरमाना देकर छूट सकते हैं लेकिन कारोबार करनेवालों के खिलाफ कड़े कानूनी कारवाई का प्रावधान है.
Comments are closed.