City Post Live
NEWS 24x7

जमुई में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, हथियार समेत कई सामान बरामद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

जमुई में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, हथियार समेत कई सामान बरामद

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के जमुई (Jamui) से लॉक डाउन के बीच नक्सलियों के साथ पुलिस मुठभेड़ की खबर आ रही है. खबर के अनुसार बरहट इलाके के कारमेज जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई है. बरहट इलाके के कारमेज जंगल में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए जमुई के एसपी अभियान (ASP Operation) सुधांशु कुमार ने बताया कि इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था जिसमें सीआरपीएफ एसएसबी कोबरा और जिला पुलिस के जवान शामिल थे.

सर्च अभियान के दौरान ही नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. एएसपी के मुताबिक नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन इस दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक के अलावा हथियार समेत नक्सलियों के कई सामान बारामद किया है. मालूम हो कि बिहार का जमुई इलाका नक्सल प्रभावित है.

गुरुवार की सुबह एसएसबी ने खैरा पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए इलाके के जंगल से हार्डकोर नक्सली बिहारी मांझी को सर्च अभियान चला कर गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार नक्सली खैरा इलाके के ही जनकपुरा का रहने वाला है जो की नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बड़े कमांडर अरविंद यादव और पिंटू राणा का खास सहयोगी बताया गया है. गिरफ्तार किए गए नक्सली की हत्या समेत कई नक्सल मामलों को लेकर पुलिस को तलाश थी. बीते 2018 में जनकपुरा गांव में नक्सलियों ने गांव के रीतलाल यादव की हत्या उसके घर पर हमला करते हुए गोली मार कर की थी. उस हत्याकांड में भी बिहारी मांझी अभियुक्त था.बहरहाल जिला में नक्सलियों के साथ हुई पुलिस और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ के इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.