आरा में अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी घायल, एक गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधी अब पुलिस को देखकर भागते नहीं बल्कि जहाँ पुलिस सामने आ जाती है, जमकर मुकाबला करते हैं. पुलिस का भय उन्हें बिलकुल नहीं. वैसे तो अपराधिक वारदातों को तो वो अंजाम दे ही रहे हैं साथ ही पुलिस को भी खुली चुनौती दे रहे हैं. सोमवार को अपराधियों ने भोजपुर जिले में पुलिस पर ही हमला कर दिया. गजराजगंग ओपी क्षेत्र के चौकीपुर पासवान चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई तीन थानों और डीआईओयू की टीम के साथ अपराधियों की मुठभेड़ हो गई.
यह मुठभेड़ घंटों चली. मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगभग आधा दर्जन राउंड फायरिंग होने के बाद एक अपराधी और एक डीआईओयू टीम के पुकिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक, भोजपुर पुलिस को पासवान चौक पर एक कुख्यात अपराधी के छिपे होने की गुप्त सूचना दी गई. जिसके बाद भोजपुर पुलिस के संबंधित थाने गजराजगंग ओपी सहित तीन थाने की टीम वहां पहुंची. अचानक भारी संख्या में पुकिसकर्मी की भनक लगते ही अपराधी सतर्क हो गए. और उसके बाद पुलिस के साथ भीड़ गए. दोनों तरफ से लगातार आधा दर्जन राउंड गोलीबारी हुई. इसी बीच अपराधियों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा ले लिया. इस मुठभेड़ के दौरान सारे अपराधी भागने में सफल रहे. केवल एक अपराधी पकड़ा गया. मामले की सूचना पाकर भोजपुर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार भी आरा मंडल कारा में छापेमारी करने पहुँच गए क्योंकि अपराधियों के तार वहीं से जुड़े हुए हैं.
घायल पुलिसकर्मी और अपराधी को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया. घायल पुकिसकर्मी खतरे से बाहर है. जबकि घायल अपराधी की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. पूरे मामले में अबतक भोजपुर पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Comments are closed.