बाढ़ में पेट्रोल पंप मालिक से साढ़े आठ लाख रुपए की लूट, जांच में जुटी पुलिस
सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल में अपराधियों ने एक बड़ी लूट (Cash Loot) की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान अपराधियों ने फुलेश्वर पंप (Fuel Pump) के मालिक से 8 लाख 76 हज़ार रुपए लूट लिया है. जानकारी के मुताबिक पंप मालिक अपने निजी वाहन से घर जा रहे थे तभी थाना से पहले नीलम सिनेमा से पहले लूट हुई. पंप मालिक पुत्र की मानें तो तीन बाइक से अपराधियो ने पहले गाड़ी को घेर लिया. फिर एक बाइक सवार ने गाड़ी का चाबी निकाल ली और दूसरी तरफ से गाड़ी में रखे झोला को हथियार के बल पर निकाल लिया और बाइक से भाग गए.
लूट की सूचना पर बाढ़ पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी को खंगाला. पंप के सीसीटीवी में एक संदिग्ध रेकी करता नजर आ रहा है. पुलिस लूट के रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी को देख रही है. फुलेश्वर पेट्रोल पंप पर इस घटना से पूर्व भी कई बार लूट की घटना हो चुकी है. इस लूट से लोगों मे दहशत व्याप्त है. एएसपी लिपि सिंह के तबादले के बाद बाढ़ अनुमंडल में कोई भी एएसपी की तैनाती नहीं हुई है.
Comments are closed.