City Post Live
NEWS 24x7

आर्थिक अपराध इकाई ने लोगों से की अपील, प्री-अप्रूव लोन के लिंक को न करें क्लिक

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : देश आधुनिकता की ओर जा रहा था. जो काम पहले दिनों और घंटों में हुआ करते थे वो अब सब एक क्लिक पर होता है. इसके साथ ही ऑनलाइन ठगी के भी मामले देखने को मिलते हैं, बैकों के द्वारा समय-समय पर कॉल और मैसेज के जरिये आपको सुरक्षा से जुडी जानकारी दी जाती है. वो चाहे फर्जी कॉल के विषय में हो या KYC के बारे में. इतना ही नहीं एटीएम PIN और इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड को गोपनीय रखने की सलाह दी जाती है.

इसके बावजूद लोग ऐसी गलती करते हैं, और बाद में रोते हैं कि मेरे पैसे चोरी हो गए. दरअसल कोई भी साइबर क्रिमिनल बिना आपकी मर्जी के बैंक से पैसे उड़ा नहीं सकता है. इसके आपके जाने-अनजाने की गई गलती ही होती है. साइबर फ्रॉड तरीके बदल-बदलकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. साइबर अपराधियों ने अब प्री-अप्रूव लोन के नाम पर भी ठगी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है.

इसे लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने लोगों से अपील की है कि अनजान वेबसाइट के लिंक को किसी भी सूरत में क्लिक नहीं करें अन्यथा उससे उनका बैंक बैंलेंस खत्म हो सकता है. साथ ही ट्रस्टेड साइट से ही किसी प्रकार का लेनदेन व खरीद-बिक्री करें।मालूम हो कि, हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड का बड़ा मामला पकड़ में आया.

इसमें छह की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, लेकिन हर दिन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि डिजिटल लेनदेन को लेकर लोगों को सर्तक रहना चाहिए। उनकी लोक लुभावन स्कीम के चक्कर में नहीं पड़ें। पुलिस ने हाल में ही एक नेटवर्क को दबोचा है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.