पुलिस चौकशी की वजह से अपराधियों के लिए खुली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल
बिल से खुली हवा में सांस लेने निकल रहे अपराधियों का हो जा रहा है पुलिस के साथ सामना .
पुलिस चौकशी की वजह से अपराधियों के लिए खुली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल
सिटी पोस्ट लाइव : पुलिस की सतर्कता से अपराधियों के हाथ-पांव अब फूलने लगे हैं. वहीं चेकिंग अभियान की वजह से उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. पुलिस की सख्ती से बौखलाए अपराधियों के साथ पटना से सटे दुल्हिन बाजार इलाके में पुलिस की सोमवार की रात मुठभेड़ हो गई. वाहन चेकिंग के चक्कर में फंसे अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जब मुंहतोड़ जबाब दिया तो रात के अँधेरे का फायदा उठाकर गाडी छोड़ अपराधी भागने में सफल हो गए.
पालीगंज के डीएसपी मनोज पांडेय ने पुलिस के जवानों के साथ अपराधियों का पीछा किया. उनके ऊपर गोलियां भी चलाईं लेकिन रात होने की वजह से उन्हें भागने में सफलता मिल गई. लेकिन उनकी गाडी पकड़ा गई है.उस गाड़ी की वजह से गाड़ी मालिक जब गिरफ्त में आया तो अपराधियों के नाम का खुलासा भी हो गया.डीएसपी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से लगभग दस राउंड गोलियां चलीं. इस घटना में पुलिस का सरकारी सूमो और अपराधियों का न्यू स्विफ्ट डिजायर गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने अपराधियों को घेराबंदी कर घेरना चाहा, लेकिन अपराधी अंधेरे का फ़ायादा उठाकर भाग गए. पुलिस ने अपराधियों की मारुति डिजायर गाड़ी बरामद की है.
गाड़ी के अंदर से पुलिस ने देशी कट्टा सहित .315 बोर का 4 जिंदा कारतूस, कंडोम और स्प्राइट के बोतल में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. गाड़ी का मालिक भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस अब उसकी निशानदेही पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.गौरतलब है कि हाल के दिनों में पुलिस चौकशी काफी बढ़ गई है. जगह जगह वहां चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है, जिससे अपराधियों को अब बिल में घुसने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जैसे ही वो हुली हवा में सांस लेने के लिए निकल रहे हैं कि उनका सामना पुलिस के साथ हो जा रहा है.
Comments are closed.