सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में पूर्ण शराबबंदी है.अगर कोई पुलिसवाला शराब का सेवन करते हुए पकड़ा गया तो उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने शराब के अवैध धंधे में लगे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, किसे कितनी सजा मिली , सभी बातों की समीक्षा की.उन्होंने कहा कि शराबबंदी को सफल कराने के लिए की गई सभी कारवाई से सम्बंधित सूचनाओं को प्रसारित किया जाये ताकि गड़बड़ी करने वालों में भय पैदा हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होनी चाहिए.गड़बड़ी करने वाले व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए. किसी के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, किसे कितनी सजा मिली इन सूचनाओं को जनता तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में ही बिजली के खंभों पर टेलीफोन नंबर लिखवा दिया गया था ताकि गड़बड़ी करने वालों की सूचना स्थानीय लोग दूरभाष के माध्यम से दे. अगर बार बार किसी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत मिल रही है और छापेमारी के बावजूद भी गड़बड़ी नहीं पाई जा रही है तो ऐसे मामलों में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से तहकीकात करें.
CM नीतीश ने सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच कराने और गड़बड़ी मिलने पर स्थानीय प्रशासन पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली है इसलिए कोई पुलिसकर्मी अगर शराब में पकड़ा जाए तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें और तुरंत डिसमिस करें.सभी चौकीदारों को स्थानीय स्तर पर एक चीज की जानकारी होती है इसलिए गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करें.
Comments are closed.