सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में वैसे तो पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है लेकिन लोग अभी भी इसका सेवन का आसानी से कर पा रहे हैं. शराब लोगों को आसानी से उपलब्ध हो रही है. इसी क्रम में खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां, एक नशे में धुत कार चालक ने सड़क पर दहशत फैला दी. चालक ने फ़िल्मी स्टाइल में उसके सामने जितना भी वाहन आये या लोग थे उन्हें टक्कर मारते हुए निकालता चला गया.
हालांकि, इस घटना में किसी की जान की क्षति नहीं हुई. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कार चालक पूरी तरह से नशे में धुत था. उसके पास सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार थी. जिसको लेकर वह इनकम टैक्स गोलंबर से किदवईपुरी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान वह अपना नियंत्रण किसी तरह से खो बैठा और इस दौरान जो कुछ भी उसके सामने आया उसे वह टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता गया. इस दौरान सड़क पर दहशत का माहौल कायम हो गया.
इस घटना के दौरान किसी तरह लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. कुछ लोगों ने कार चालक का पीछा करना शुरू किया. जिसको देख कार चालक और भी तेजी से भागने लगा. लेकिन, इसी दौरान उसके कार का चक्का फट गया और कार रुक गयी. स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर उसकी खूब पिटाई की. वहीं, इस घटना की सूचना पर बुद्धा कालोनी, कोतवाली और ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर चालक को कोतवाली लाया गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल जांच के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है.
Comments are closed.