City Post Live
NEWS 24x7

नहीं सुधरने वाला है पाकिस्तान, नेपाल और पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार में नशीली दवाओं की सप्लाई

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: भारत का पड़ोसी देश पकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला है. खबर है कि, अब पकिस्तान नेपाल और पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार में नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा है और बिहार उसका कारोबार किया जा रहा है. वहीं खबर की माने तो, पंजाब और हरियाणा के बाद बिहार ही ऐसा राज्य है, जहां सबसे अधिक नशीली दवाओं की सप्लाई की जा रही है.

वहीं उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में इन दिनों युवा स्मैक की चपेट में आ गया है. बिहार और झारखंड के अधिकांश जिलों में स्मैक की खेप पश्चिम बंगाल से ही जा रहा है.  इस तरह का खुलासा पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर पुलिस कई बार कर चुकी है. वहीं जानकारी के मुताबिक, अब तक जितनी भी बार ब्राउन शुगर स्मैक और नशीली दवाओं की बड़ी खेप जब भी पकड़ गया है, तो उसका कनेक्शन पाकिस्तान से ही निकला है.

बिहार के कई जिलों के लोग इस तस्करी में शामिल हैं. वहीं खबर के मुताबिक, इन नशीली दवाओं की शरणस्थली भागलपुर और बेगूसराय मानी जा रही है. जिसे लेकर वहां की पुलिस चौकन्नी हो गई है. आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि पकिस्तान से ही करोड़ों नकली नोटों की सप्लाई पश्चिम बंगाल में की जा रही है. जिसकी खपत बंगाल चुनाव में होने वाली थी. इस कोशिश में भी पकिस्तान नाकाम रहा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.