सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में एक के बाद एक अपराध से जुड़ा मामला सामने आ रहा है. इसी क्रम में घटना राजधानी पटना की है, जहां एक दवा दुकानदार की हत्या कर दी गयी है. वहीं दवा दुकानदार की पहचान वीरेन्द्र यादव के रूप में हुई है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोग IGIMS के गेट के पास शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी वजह से कुछ घंटों के लिए सड़क पूरी तरह से जाम हो चूका था और लोगों को आवागमन में परेशानी हुई.
जानकारी के मुताबिक, मृतक नाश्ता करने के लिए अपने दुकान से निकला था, तभी कुछ अपराधियों ने उनपर गोलियां बरसा दी. जिसके बाद दुकानदार की मौत मौके पर ही गयी. वहीं उसके साथ एक बच्चा भी था और उसे भी गोली लगी. फिलहाल, बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है और इसका इलाज IGIMS में चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ गुस्साए लोगों द्वारा दवा दुकानदार के शव को गेट के पास ही रखकर प्रदर्शन कर आगजनी भी किया.
वहीं लोगों का कहना था कि, सरकार हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाए. साथ ही मृतक के घर में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा प्रदान करे. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक शव यहीं पड़ा रहेगा. वहीं इसकी सूचना एयरपोर्ट और शास्त्रीनगर थाने की पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाने में जुट गयी. वहीं पुलिस CCTV फूटेज को की भी जांच कर रही है. साथ ही अपराधी को पकड़ने का आश्वासन भी दिया गया है.
Comments are closed.