शराब पीना भारी पड़ गया ओपी प्रभारी को, एसएसपी ने की सख्त कार्रवाई
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में शराबबंदी के बाद सभी जगह शराब बंदी को लागू कराने के लिए जिला पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है इसी दौरान जहां एक तरफ शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए जिन कंधों पर दायित्व सौंपा गया है उन्हीं में से कुछ लोग शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए नशे में पाए जाते हैं। ताजा मामला दरभंगा जिले के फैकला ओपी का है जहां शराब के नशे में ओपी प्रभारी को गिरफ्तार कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दरअसल दरभंगा जिले के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि फैकला ओपी प्रभारी वासुदेव सिंह नशे के हालत में हैं।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी जिले के दो पुलिसकर्मियों पर शराबबंदी कानून एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। वही इन सभी मामलों पर दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने बताया कि फैकला ओपी प्रभारी की शिकायत मिली थी कि नशे का सेवन किए हुए हैं जिसके जांच के लिए हमने सिटी एसपी को भेजा जिसमें उन्होंने पाया कि फैकला ओपी प्रभारी नशे की हालत में हैं उनके विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं उन्होंने आगे बताया कि इसमें शराब सेवन का मामला पाया गया है उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल उन्हें प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
Comments are closed.