City Post Live
NEWS 24x7

खगड़िया : शराबबंदी का पालन कराने वाले खुद पी रहे शराब, इंस्पेक्टर ने दरोगा को रंगे हाथ पकड़ा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में पूर्ण शराबबंदी का लाख दावा कर रहें हैं तो वहीं बिहार में शराबबंदी का पालन करवाने वाली पुलिस खुद शराब पीने के जुर्म में जेल जा रही है। यह मामला खगड़िया जिले के नगर थाना का है। नगर थाना में पदस्थापित दारोगा राजकुमार सिंह थाना परिसर स्थित अपने आवास पर शराब का सेवन कर रहे थे। इसकी भनक पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार को मिली तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

इसके बाद इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने दरोगा राजकुमार सिंह को उनके आवास से उन्हें शराब पीते हुए हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इंस्पेक्टर ने दारोगा राजकुमार सिंह को हिरासत में लेकर ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराया तो शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद सदर PHC में मेडिकल जांच करवाया, जिसमें दारोगा के शरीर में 85.3 प्रतिशत अल्कोहल की पुष्टि हुई। इसके बाद नगर पुलिस ने शराबी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया।

खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.