मनेर-रुपसपुर में पटना पुलिस को मिली है बड़ी कामयाबी, कुख्यात डिकेश गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने अब अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. पटना के सभी थानेदारों के साथ बैठक में एसएसपी गरिमा मलिक ने ये साफ़ कर दिया है कि अपराध नियंत्रण में जो थानेदार फेल होगें, वो तुरत नप जायेगें. एसएसपी के कड़े तेवर के बाद पटना पुलिस एक्शन में आ गई है. अपराध नियंत्रण की मुहीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पटना पुलिस ने पहले मनेर इलाके के कुख्यात अपराधी डिकेश कुमार उर्फ विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने एक इनोवा कार, चार बाइक, एक मोबाइल, 12 बोर का एक डीबीबीएल गन, .315 बोर का एक देशी रायफल, 7.65 बोर का एक पिस्टल और अलग—अलग बोर के कुल 49 गोली बरामद की गई है.
पटना की एसएसपी गरिमा मलिक के अनुसार डिकेश अपने साथियों के साथ किसी अपराधिक वारदात की प्लानिंग कर रहा था. गुप्त सूचना पर जब पुलिस टीम पहुंची तो बाकी के साथी फरार हो गए, लेकिन वो पकड़ा गया. इसके खिलाफ अकेले बिहटा थाना में 5 से अधिक मामले दर्ज हैं. मनेर के बाद पटना पुलिस की टीम को दूसरी सफलता रुपसपुर इलाके में मिली. रुपसपुर थाने की पुलिस टीम ने अपने इलाके में गाड़ियों की चेकिंग लगा रखी थी. इसी बीच बाइक से जा रहे दो युवक के पास से एक पिस्टल, एक एक्स्ट्रा मैगजिन, 215 राउंड गोली और एक मोबाइल बरामद हुआ. यह देख पुलिस टीम के भी होश उड़ गए थे.
इनसे पूछताछ हुई. तब पता चला कि पिस्टल और गोली पप्पू सिंह का है. जो पास के ही इलाके में रहते हैं. लेकिन ये मूल रूप से भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. जांच में पता चला कि पिस्टल तो लाइसेंसी है. लेकिन इतनी अधिक संख्या में गोलियां क्यों मंगवाई गई थी? इस बात का सही जवाब पुलिस टीम को नहीं मिला. जिसके बाद पप्पू सिंह, शंकर कुमार और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया.पटना एसएसपी ने कहा कि पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा.
Comments are closed.