शादी के 1 साल बाद फेयर दुल्हन चाहिए , दूल्हा मांग रहा सावली दुल्हन से तलाक.

City Post Live

शादी के 1 साल बाद फेयर दुल्हन चाहिए , दूल्हा मांग रहा सावली दुल्हन से तलाक.

सिटी पोस्ट लाइव : गोरी दुल्हन की चाहत की वजह से एक मासूम का जीवन दावं पर लगा गया है.बक्सर जिले का एक लड़का जिसकी शादी एक साल पहले हुई अब डाइवोर्स लेने की तैयारी मे जुट  गया है. कारण दुल्हन गोरी नहीं है. शादी के 1 साल बाद उसे यह पता चला कि उसकी पत्नी गोरी नहीं है. इसको लेकर वह अब अपनी पत्नी से तालाक मांग रहा है.राज्य महिला आयोग में यह मामला पहुँच गया है.

पीड़िता का कहना है कि उसका पति यह कहता है कि तुम गोरी नहीं हो इसलिए मुझे तुमसे तलाक चाहिए. पीड़िता ने बताया कि 25 दिसंबर 2017 को हम दोनों का निकाह हुआ था. कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला. 26 दिनों तक मैं अपने पति से साथ रही भी. पीड़िता का कहना है कि कुछ दिनों के लिए मैं मायके आ गई. जब ससुराल जाने के लिए घर वालों को फोन किया तो मेरे पति ने मुझे अपनाने से इंकार कर दिया.

आयोग में दोनों पक्षों को जब बुलाया गया तो पति ने कहा कि धोखे में रखकर मेरी शादी की थी. मुझे बताया गया था कि लड़की गोरी है लेकिन मामला उल्टा निकला. इसलिए मैं इसके साथ नहीं रहना चाहता हूं. आयोग ने एक और मौका देते हुए इस मामले में 30 तारीख को फिर से बुलाया है.

Share This Article