City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस वाले ने क्या किया ऐसा कि जिला कृषि पदाधिकारी बीच सड़क करवाने लगे उठक-बैठक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पुलिस वाले ने क्या किया ऐसा कि जिला कृषि पदाधिकारी बीच सड़क करवाने लगे उठक-बैठक

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुलिस सिपाही उठक-बैठक करते नजर आ रहे हैं. बगल में कोई अधिकारी उसे ऐसा करने के लिए कह रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो अररिया का है. जानकारी अनुसार दो दिन  पहले सिपाही ने  बैरगाछी के पास कृषि विभाग के वाहन से पास की मांग की थी. पास नहीं होने पर सिपाही ने जुर्माना देने की बात कही.

अभी इस बात को लेकर बहस चल ही रही थी कि भीतर बैठे कृषि पदाधिकारी गाड़ी से उतरे और सिपाही पर बरस पड़े. उनका गुस्सा इस कदर था कि बेचारा सिपाही उनके सामने नतमस्तक हो गया. एक तरफ अपने कर्तव्यों का पालन करना था तो दूसरी तरफ बड़े साहब का डर.

गुस्से में आग बबूला कृषि पदाधिकारी ने जितनी सुनानी थी सुनाया, लेकिन जब इससे भी साहब का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो बीच सड़क उठक बैठक करने का आदेश दे दिया. मरता क्या न करता, बेचारे सिपाही ने उठक-बैठक की. इसके बाद भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पैर पकड़कर माफ़ी मंगवाई. अपने से बड़े उम्र के इस सिपाही के साथ जिस प्रकार से पदाधिकारी ने बर्बरता दिखाई उससे कई बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं. यही नहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

वहीँ अब इस वीडियो को देखने के बाद राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सीधे-सीधे नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए बिहार डीजीपी से सवाल किया है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा है डीजीपी साहब क्या ऐसे में बिहार पुलिस का मनोबल कैसे होगा? उन्होंने आरोप लगाया की इस अधिकारी का सत्ता के गलियारे में बड़ी पहुंच है और इसी वजह से उसने ऐसा काम किया है. राजद प्रवक्ता ने पुलिसकर्मियों के साथ इस तरह के बर्ताव करने वाले अधिकारी पर  तत्काल कार्रवाई की मांग की है. 

जाहिर है कि जो बातें सामने आई है यदि उसमें थोड़ी सी भी सच्चाई है तो ये बेहद शर्मनाक घटना है, जिसपर कार्रवाई होना लाजमी है. जो पुलिस लॉकडाउन के दौरान इस महामारी को रोकने में लगी है, उनके साथ इस तरह का बर्ताव बेहद निंदनीय है. देखना होगा कि क्या इसपर पुलिस विभाग जांच और कार्रवाई कितनी जल्दी करता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.