City Post Live
NEWS 24x7

गया : नाबालिग मासूम बच्ची के साथ गंदा काम करने वाला चिकित्सक हुआ गिरफ्तार

एफआईआर दर्ज कर लिए जाने के बाद पुलिस निरंतर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : गया शहर में मानवता को तार तार करने वाली एक खबर पिछले दिनों सामने आई थी। इस खबर को पढ़ने और जानने के बाद इस घृणित कार्य करने के मामले में आरोपी बनाए गए एक झोला छाप चिकित्सक राधा रमन सहाय को विष्णुपद थाना की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विष्णुपद थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आरोपी चिकित्सक डॉ. आर. आर. सहाय को शहर के घुघरीटांड़ मोहल्ला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जेल भेजे गए चिकित्सक के विरुद्ध विष्णुपद थाना में कांड दर्ज है। मामला गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र में उजागर हुआ था।

मुहल्ला क्लीनिक के झोलाछाप डॉक्टर ने करीब 10 साल की बच्ची के साथ कुकर्म करने की कोशिश की थी। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। पीड़िता के परिवार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले में किसी प्रकार की कोई चूक करने के मूड में नहीं थी। मंगलवार की रात से कल तक विभिन्न ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही थी। लेकिन आरोपी झोलाछाप डॉक्टर का कुछ अता पता नहीं चल सका था। सभी जगह से फरार होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। पुलिस अब दूसरे तरीके से ढूंढ निकालने में जुटी हुई थी। विष्णुपद थाने की पुलिस आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार करने के लिए जो कोशिश जारी रखे हुई थी। आखिकार सफलता मिल ही गई।

थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक विष्णुपद थाना की पुलिस का कहना है कि पीड़िता के घर से चंद कदम की दूरी पर ही आरोपित झोला छाप डॉक्टर का एक क्लिनिक है। एक घर की बच्ची मामूली इलाज के लिए मंगलवार को उसके पास गई थी। इलाज को गई बच्ची के साथ उस डॉक्टर ने बच्ची के साथ काफी देर तक बातें की। फिर उसके साथ घिनौनी हरकत करने का प्रयास किया। पीड़ित बच्ची जब घर आकर इस बात की जानकारी घर की महिलाओं को दी थी तो पूरे परिवार के सदस्यों में क्रोध की ज्वाला भड़क उठी थी। परिवार वालों का कहना था कि बच्ची कई घंटे तक सदमे में रही।

इसके बाद पूरा परिवार झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंचा था तो क्लीनिक बंद और डॉक्टर फरार मिला था। उसके मोबाइल भी लगातार बंद मिल रहे थे। यही नहीं उसके कुछ संभावित छिपे होने के ठिकानों पर भी उसे ढूंढने गई थी तो पुलिस को आरोपी नहीं मिल पाया था। मामला बेहद गंभीर प्रवृत्ति की होने की वजह से रात के समय ही विष्णुपद थाने में पीड़ित परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल, जिसने भी इस घृणित घटना की बात सुनी थी, सबके सब आरोपी चिकित्सक के इसको लेकर भर्त्सना कर रहे हैं। इधर, पुलिस उसे सोमवार को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है तो लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद और बढ़ गई है।

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्टर

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.