City Post Live
NEWS 24x7

होमगार्ड के डीआइजी रत्नमणि संजीव सस्पेंड, लगे हैं बेहद गंभीर आरोप

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

होमगार्ड के डीआइजी रत्नमणि संजीव सस्पेंड, लगे हैं बेहद गंभीर आरोप

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के एक फैसले से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ने 2003 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रत्नमणि संजीव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. रत्नमणि संजीव पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही, आदेशों का उल्लंघन, वित्तीय अनियमितता के साथ ही भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का बेहद गंभीर आरोप है.

 संजीव पर वरीय पुलिस अधिकारियों की गरिमा के विरुद्ध काम करने जैसे विभागीय आरोप भी हैं. गृह विभाग ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि इन आरोपों को लेकर अनुशासनिक प्राधिकार ने रत्नमणि संजीव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित करने का भी निर्णय लिया है. गौरतलब है  कि रत्नमणि संजीव को बीते साल दिसंबर में DIG रैंक में प्रोन्नति मिली थी. वे अभी सह उप समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवाएं के पद पर पदस्थापित थे. इस निलंबन को लेकर पुलिस महकमे में जोरशोर से चर्चा है. अभी तक उनके निलंबन के असली कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. अधिसूचना में निलंबन के कारणों को विस्तार से नहीं बताया जाता है. इसलिए सभी अधिकारी ये जानने के लिए परेशान  हैं कि एक आईपीएस अधिकारी जिसके बारे में पहले से कोई चर्चा नहीं थी फिर अचानक इतनी बड़ी कारवाई क्यों हो गई?

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.