धनबाद पुलिस ने बीटेक छात्र को बेरहमी पीटा, आंखों की रोशनी जाने का बना खतरा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है. धनबाद पुलिस ने एक छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी है.इतनी बेरहमी से पिटा है कि अब छात्र के आंखों की रोशनी जाने का खतरा पैदा हो गया है. छात्र बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. झारखंड के धनबाद जिले में अपराधी बमबाजी, गोलीबारी कर रहे हैं उनके खिलाफ कारवाई के लिए पुलिस के पास समय नहीं है.लेकिन अगर कोई आम आदमी पुलिस के हाथ कब पिट जाएगा, कोई नहीं जानता.जिले के गोविंदपुर इलाके में पुलिस ने हुसैन अंसारी नाम के युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. अब इस मामले में कई लोगों ने धनबाद के एसएसपी आवास पहुंचर ज्ञापन सौंपा है और गोविंदपुर पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित छात्र के पिता मो हाजी मोफीजुद्दीन अंसारी के अनुसार उनका बेटा अपने घर की ढलाई कराकर अपनी गाड़ी से खाना खाने ईस्ट इंडिया मोड़ मंडल होटल जा रहा था. इसी दौरान सिविल ड्रेस में एक बोलेरो गाड़ी में सवार चार पांच लोग उनके पुत्र के गाड़ी को ओवरटेक करते हुये रोक दिया. पूछने लगे कि इतना रात में कहां से आ रहा है? इस दौरान पहले तो उनलोगों ने मेरे बेटे को गंदी-गंदी गालियां दी और फिर गाड़ी से खींच कर उतारा और नाम पता पूछने लगे.मो हाजी मोफीजुद्दीन अंसारी के अनुसार उनके पुत्र ने सिविल ड्रेस में पहुंचे पुलिस वाले से सिर्फ इतना पूछा कि आप लोग कौन हैं और मेरे साथ इस तरह अभद्र व्यवहार क्यों कर रहे हैं. इसके बाद उनलोगों ने मेरे पुत्र को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुये पीटना शुरू कर दिया.

मो हाजी मोफीजुद्दीन अंसारी ने बताया कि मेरा पुत्र बीटेक इंजीनियर है और उसने कोई गलती भी नहीं की थी. लेकिन गोविंदपुर थाना के सब इंस्पेक्टर नंदू पाल विक्रम सिंह समेत पांच अन्य पुलिसकर्मियों ने रॉड से मेरे बेटे की खूब पिटाई की और बेहोशी की हालत में थाना ले आई. पुलिस की मार से दाहिना आंख लाल हो कर फूल गया जिसे वह देख नहीं पा रहा है. ऐसे में अब उसके आंखों की रोशनी जाने का भी डर भी बना हुआ है. फिलहाल अस्पताल में उनके बेटे का इलाज चल रहा है.

Share This Article