सिटी पोस्ट लाइव: झारखंड के धनबाद में हुए पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड के मुख्य शूटर को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शूटर की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी. इस टीम ने मुख्य शूटर नंदकिशोर सिंह चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार आरा पुलिस कप्तान अवकाश कुमार को इस बाबत गुप्त सूचना मिली थी. उसी लीड़ के आधार पर एसपी ने टीम का गठन किया. एसपी की टीम ने बड़ी ही कुशलता के साथ इस छापेमारी को अंजाम दिया. और आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी.
21 मार्च 2017 को झारखंड में धनबाद में पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह व उनके चालक घोल्टू माहतो, अंगरक्षक मुन्ना तिवारी और व्यक्तिगत सहायक अशोक यादव की सनसनीखेज तरीके से गोलियों से छलनी कर दिया था. इस हत्याकांड में नंदकिशोर उर्फ मामा की तलाश काफी दिनों से पुलिस कर रही थी. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि आरा में नंदकिशोर आया हुआ है. इसके बाद उन्होंने तत्काल एक स्पेशल टीम गठित की. टीम ने चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव में घेराबंदी कर नामजद आरोपी नंदकिशोर को धर दबोचा.पुलिस इस शूटर से पूछताछ कर हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता नीरज सिंह खुद एक बहुत बड़े दबंग नेता थे. उनकी धनबाद में टूटी बोलती थी. उनकी हत्या को लेकर धनबाद बड़ा बवाल मचा था.लोग सडकों पर उतर गए थे.इस हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश कारण बताया जा रहा है. अब जब उन्हें शूट करनेवाला शूटर मामा गिरफ्तार हो गया है, इस हत्या का राज खुल जाने की संभावना है.