देर रात SSP OFFICE पहुँच गए DGP, थानेदारों को लगाईं जमकर फटकार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शुक्रवार की देर रात अचानक पटना के एसएसपी कार्यालय पहुँच गए. डीजीपी ने जमकर पुलिस अधिकारियों की क्लास लगाई है.दरअसल, डीजीपी पटना के नौबतपुर,बिहटा,बिक्रम और पालीगंज के इलाके में हाल के दिनों में हुए आपराधिक वारदातों को लेकर बेहद नाराज थे.उन्होंने साफ़ लहजे में अधिकारियों को चेता दिया है कि जो अपराध नियंत्रण में बिफल होगें, वो बख्शे नहीं जायेगें.सूत्रों के अनुसार शनिवार को डीजीपी खुद नौबतपुर के अपराध प्रभावित गांवों का दौरा करने वाले हैं.
गौरतलब है कि डीजीपी क्राइम कंट्रोल को लेकर दिन रात मेहनत कर रहे हैं. वो पहले से ऐसे डीजीपी हैं, जो दफ्तर से ज्यादा फिलेद में रहते हैं. वो हर जिले का दौरा कर रहे हैं. हर थाने का निरिक्षण कर रहे हैं.अपराध नियंत्रण को लेकर उनकी सक्रियता से पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है. काम नहीं करनेवाले थानेदार शंटिंग पोस्टिंग के लिए जी-जान लगा रहे हैं. डीजीपी ने एक बात साफ़ कर दिया है कि थानेदारी उसी ऑफिसर को सौंपी जायेगी जो अपराध नियंत्रण का दमखम रखता है.
Comments are closed.