सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के नये डीजीपी आरएस भट्टी आज से ही एक्शन में आ गये हैं.आज उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में ADG से लेकर SP और थानाध्यक्ष से लेकर SI, ओपी इंचार्ज तक शामिल हुए. DGP ने कहा कि आप अपराधियों को दौड़ाइए. उन्हें बैठने मत दीजिए. आगे अपराधी बैठे रहेंगे तो उनके दिमाग में खुराफात रहेगा वो अपराध करते रहेंगे. आपको बैठने नही देंगे. तो आप ये देख लीजिए कि आपको बैठना है या अपराधियों को बैठे रहना देकर अपराध करने का मौका देना है. DGP ने कहा कि मैंने देखा है कि अपराध का अनुसंधान का रेसियो सही नहीं है. केस का अनुसंधान धीमा है, जो सही नहीं है आप सभी अनुसंधान में तेजी लाइए. अनुसंधान करने में अगर कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो बताइए. संसाधन में कमी है तो उसके बारे में बताइए, उसे दूर किया जायेगा.
DGP ने कहा कि FIR में अगर फर्जी नाम आए तो उसे अपने अनुसंधान के दौरान बिना कुछ सोचे उसे अनुसंधान में आई बातों का उल्लेख करते हुए हटा दीजिए. इसके बाद आरएस भट्टी ने लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि हमें संतुलन से चलना है. यह देखिए की धरना प्रदर्शन में कौन शांति भंग करने वाले हैं. कौन हथियार का इस्तेमाल करने वाला है इसकी तैयारी पहले कर लो. अगर कोई पर्व त्यौहार है तो वो शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए. इसको लेकर होमवर्क पहले से कर लीजिए.
DGP ने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर अपने अधिनस्थों पर कार्रवाई मत कीजिए. उन्हें डांटिए समझाइए और अगर इसके बाद भी आपके अधीनस्थ नहीं सुधरते हैं तो कारवाई कीजिए क्योंकि आपके द्वारा की गई कार्रवाई का सीधा असर उनके परिवार पर पड़ता है. भट्टी ने साफ तौर पर कहा कि अगर कोई भ्रष्ट्राचार में लिप्त है या अपराधियों को सह दे रहा है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई कीजिये.