सिटी पोस्ट लाइव :जाड़े में पुलिस महकमे में भट्ठी का ताप साफ़ दिखाई देने लगा है. आरएस भट्टी के डीजीपी बनने के साथ ही पुलिस महकमे की नींद उड़ गई है.कड़ाके की ठण्ड में भी पुलिसवाले चौक चौराहों पर मुस्तैद दिखाई देने लगे हैं.डीजीपी की कुर्सी सँभालने के बाद आर एस भट्टी एक्शन में आ गये हैं.डीजीपी ने आज बुधवार को अपनी पहली और सबसे महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी जिलों के एसएसपी, एसपी और रेल एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. आईजी, डीआईजी स्तर के अफसर बिहार पुलिस मुख्यालय में फिजिकली उपस्थित रहेंगे. सभी जिलों के एसपी दिन में 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे बिहार पुलिस मुख्यालय से जुड़ जाएंगे.
कड़े तेवर वाले डी जी पी आर एस भट्टी के साथ होने वाले इस बैठक को लेकर बिहार पुलिस के अधिकारी सतर्क हैं. बैठक का जो एजेंडा तैयार किया गया है उसने डीजीपी सभी जिलों के एसपी से इंटरेक्ट करेंगे सभी जिलों के एसपी से उनका फीडबैक लिया जाएगा. उनके जिले में अपराधिक घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली जाएगी. साथ ही शराबबंदी कानून को लेकर भी डीजीपी द्वारा सभी एसपी को खास निर्देश दिए जाने की संभावना जताई जा रही है.डी जी पीआर एस भट्टी अपनी तरफ से सभी जिलों के एसपी को मैसेज भी देंगे. क्राइम कंट्रोल के मकसद से डीजीपी क्या-क्या चाहते हैं, यह सभी एसपी को बताया जाएगा. इसके अलावा सभी आईजी और डीआईजी के साथ भी डीजीपी क्राइम कंट्रोल के मकसद से सीधे तौर पर बातचीत करेंगे. जिलों में क्राइम कंट्रोल की समीक्षा करेंगे. बिहार पुलिस मुख्यालय में डीजीपी की पहली बैठक को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी थानों और ओपी तक के प्रभारी दिए गए लिंक पर जुड़कर डीजीपी के संवाद को सुनेंगे. यानी स्पष्ट कर दिया गया है कि डीजीपी बुधवार को एक बड़ा मैसेज देने वाले हैं जिसको सुनना और उस पर कार्रवाई करना पुलिस महकमे के सभी अधिकारियों के लिए जरूरी होगा.
Comments are closed.