सिटी पोस्ट लाइव : 22 सितम्बर रविवार छुट्टी के दिन अचानक भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भीटा मोड़ पुलिस चौकी पर बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय पहुँच गए. जहाँ वो सीमा सुरक्षा बल, कस्टम के अधिकारी, ज़िला पुलिस के अधिकारियों के साथ साथ नेपाल के सुरक्षा प्रहरी से भी मिले. इसके बाद सुरसंड थाना, बथनहा थाना, डुमरा थाना क्षेत्र में संध्या गश्ती चेक किया, जगह जगह रुक कर स्थानीय नागरिकों से अपराध और विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी ली, सबों से दशहरा, दिवाली एवं अन्य त्योहार सद्भावनापूर्वक माहौल में मनाने की अपील की और लगभग शाम 7 बजे SP साहेब के कार्यालय पहुँच गए. पहले सीतामढ़ी के SP को सूचना दी गयी थी 23 सितम्बर को पुलिस महानिदेशक के आने की, लेकिन वे एक दिन पूर्व छुट्टी के दिन रविवार को ही पहुँच गए.
सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक सूचना मिलते ही साथ हो गए और लगातार 4 घंटे तक ज़िले के दूर दराज़ क्षेत्रों का परिभ्रमण DGP के साथ करते रहे. इसके बाद DGP ज़िला पुलिस कप्तान के कार्यालय पहुँचे और ज़िले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण और दशहरे में विधि व्यवस्था संधारण के बारे में आवश्यक निर्देश दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शांति और सद्भावपूर्वक दशहरा को सम्पन्न कराने के लिए ज़िला प्रशासन और ज़िला पुलिस द्वारा शांति समिति के सदस्यों की बैठक सोमवार 23 सितम्बर को सीतामढ़ी ज़िला मुख्यालय में बुलायी गयी है. जिसमें पुलिस महानिदेशक भी भाग लेंगे.
दीपक कुमार के साथ राजेश कुमार की रिपोर्ट पटना
Comments are closed.