DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने दी साफ चेतावनी, क्वॉरेंटाइन में उपद्रव करनेवाले जायेगें जेल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के संक्रमण को रोकने ,लॉक डाउन के पालन को लेकर लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों से अपील कर रहे हैं. लोग उनकी बात मान भी रहे हैं.जो लोग प्यार से सलाह नहीं माँ रहे हैं उनके साथ सख्ती से पेश आने का संकेत भी उन्होंने दे दिया है. आज डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने क्वारेंटाइन में उपद्रव करने वाले को साफ चेतावनी दी है.डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि क्वारेंटाइन सेंटर में तमाशा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. डीडीपी ने कहा कि ऐसे लोगों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
डीजीपी ने क्वारेंटाइन सेंटर में उपद्रव करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुकादमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.डीजीपी ने कहा कि सिवान में शनिवार को क्वारंटाइन सेंटर में उपद्रव की बात सामने आई थी. हालांकि वह कोई बड़ी बात नहीं थी ,लेकिन जिन लोगों ने भी हंगामा किया है उन पर केस दर्ज कर लिया गया है. क्वॉरेंटाइन की अवधि समाप्त होते ही उन सभी लोगों को जेल भेजा जाएगा. सूबे के सभी डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मीडिया से बातचीत में गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि जो लोग भी उपद्रव करेंगे आईपीसी की धारा के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पांच मिलियन से ज्यादा लोग डीजीपी को देख रहे हैं. उनके संदेशों को सून रहे हैं और उनकी अपील पर अमल करने का आश्वासन भी दे रहे हैं. लेकिन कई जगहों से कुछ मनचलों द्वारा लॉक डाउन के उल्लंघन की खबरें भी आ रही हैं.डीजीपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कठोर एक्शन लेने की चेतावनी दे दी है.वैसे भी डीजीपी पहले प्यार से समझाते हैं और उसके बाद ही सख्ती दिखाते हैं.
Comments are closed.