City Post Live
NEWS 24x7

DGP ने पटना SSP को दी क्लीन चिट, रुपेश मर्डर केस की जांच को बताया सही

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: रुपेश हत्याकांड में हुए खुलासे को जहां एक तरफ कोई भी मानने को तैयार नहीं है तो वहीं अब बिहार के डीजीपी ने पटना एसएसपी की जांच पर मुहर लगा दिया है. इस मामले में डीजीपी एसके सिंघल का कहना है कि, बिहार पुलिस के सामने एक से बढ़कर एक केस आये हैं और उन सब केसों को सॉल्व किया गया है. एसएसपी ने केस की हर बिंदूओं पर जांच की है उसकी जानकारी दी है.

साथ ही उन्होंने कहा कि, उससे अधिक हमें कुछ नहीं कहना है. जितनी बातें शेयर की जाने वाली थी, वो सब बताई गई और अब उससे अधिक नहीं बताई जा सकती. तो इस तरह से डीजीपी एसएसपी की जांच की सही बताया. बता दें कि, रुपेश के परिवार वाले भी पुलिस के इस खुलासे को मानने से इनकार कर दिया है. वहीं विपक्ष की पार्टी भी सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है.

वहीं इस मामले में चिराग पासवान ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर इसकी सीबीआई जांच की मांग की थी. वहीं अन्य नेताओं ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर इस मामले में CBI जांच की मांग की थी. वहीं आज ही इस मामले में भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने भी कहा कि, अगर रुपेश के परिवार वाले रोडरेज के खुलासे को मानने के लिए तैयार नहीं हैं तो मुख्यमंत्री को इस पर सोचना चाहिए और CBI की जांच करानी चाहिए.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.