सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाख पहरे बिठा ले, लेकिन शराब माफिया अपना काम अपने अंदाज़ में करते नज़र आ रहे है। शराबबंदी के बाद शराब की बिक्री गुप्त तरिके से होम डिलीवरी के रूप में होने की वजह से यह कारोबार बड़ी तेज़ी से फल फूल रहा है। कोई भी हफ्ता ऐसा नहीं है, जिसमे सीतामढ़ी ज़िले के किसी न किसी थाना क्षेत्र से शराब के साथ साथ शराब कारोबारी की गिरफ्तार न हो। ऐसे में शराब माफियाओं पर लगाम लगाना पुलिस विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है।
ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले से सामने आया है। जहाँ नानपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हरिनगर गाँव स्थित एक घर में छापेमारी कर 90 कार्टून विदेशी शराब को जब्त किया है। वही पुलिस ने घर मालिक सह शराब कारोबारी को भी गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान हरिनगर गाँव निवासी शत्रुघ्न राम के रूप में कई गई है।जहां पुलिस ने शराब उसके घर के अंदर से बरामद किया गया है।
सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट
Comments are closed.