City Post Live
NEWS 24x7

बैंक मैनेजर की हत्या के बाद नालंदा में बवाल, सड़क पर उतरे रालोसपा के कार्यकर्त्ता

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बैंक मैनेजर की हत्या के बाद नालंदा में बवाल, सड़क पर उतरे रालोसपा के कार्यकर्त्ता

सिटी पोस्ट लाइव : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर जयवर्धन के अपहरण के बाद  बाद हत्या कर दिए जाने की खबर मिलते ही लोग सड़क पर उतर गए.एक दिन पहले ही रालोसपा सुप्रीमो केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा बैंक मैनेजर के परिजनों से मिले थे .आज उनकी पार्टी के ही कार्यकर्त्ता हत्या की खबर पाकर सबसे पहले सड़क पर उतरे. आक्रोशित रालोसपा कुशवाहा समाज और मौर्य सेना के सैकड़ों लोग बिहार शरीफ के कारगिल चौक पहुँच गए. टायर जलाकर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

लोगों के विरोध प्रदर्शन के कारण पटना—रांची और बिहार शरीफ—राजगीर का यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने अपहृत बैंक मैनेजर को खोजने में देरी की जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गयी. हत्या की खबर सुनते ही लोगों ने सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जताया.

जाम के दौरान कई बार पुलिस अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर नोंकझोक भी हुई. प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपये मुआवजा, हत्यारे को फांसी की सज़ा देने और उनके परिवार की सुरक्षा की मांग की. दरअसल पिछले 27 सितबर को ब्रांच शेखपुरा जिले के कसार ब्रांच मैनेजर जयवर्धन प्रति दिन की तरह अपने गॉंव लौट रहे थे. इसी बीच राजगीर थाना इलाके के बेलौर गॉंव के समीप उनका अपहरण कर लिया गया और फिर हत्या के बाद शव को तिलैया डैम में फेंक दिया. बैंक मैनेजर का शव नालंदा पुलिस ने वरामद कर लिया.

नालंदा पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पकडे गए लोगों के निशानदेही पर ही बैंक मैनेजर का शव वरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार बैंक मैनेजर को अगवा करने के साथ ही अपहर्ताओं ने उनकी हत्या कर दी थी .पुलिस को गुमराह करने के लिए वो फिरौती की मांग कर रहे थे. मृतक मैनेजर के पिता ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि अपहर्ताओं ने उन्हें फोन कर पुलिस के पास जाने पर हत्या कर देने की धमकी दी थी . उन्होंने वैसा ही किया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.