Exclusive : अपहृता को दबोचने आयी दिल्ली पुलिस अधिकारी शराब के नशे में हुए गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सुपौल में दिल्ली पुलिस के अधिकारी आये तो थे अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार और अपहृता को बरामद करने लेकिन शराब के नशे में टल्ली होने की वजह से खुद गिरफ्तार हो गए। जी हां ये मामला सुपौल सदर थाना क्षेत्र के चकला निर्मली मोहल्ला का है जहां दिल्ली के रोहिणी स्थित के.एन.काटजू थाने के दो पुलिस अधिकारी जिसमें ए.एस.आई. एस.दत्त और हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार एक लड़की के अपहरण के मामले की तहकीकात करने सुपौल आये थे। अपहृत लड़की और आरोपी लड़के का सुराग भी मिला और चकला निर्मली के एक किराए के मकान से उन्हें धर दबोचा भी गया। इसी बीच मोहल्ले के काफी लोग वहां पहुंच गये और देखा की कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस का जवान नशे मे धुत्त था।
स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी तत्काल उत्पाद विभाग को दे दी गयी। मौके पर पहुंचे उत्पाद अधीक्षक और उत्पाद इंस्पेक्टर ने जब दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार को ब्रेथ ऐनालाईजर से चेक किया तो अत्यधिक नशा पान की पुष्टि हो गयी। फिलहाल उत्पाद विभाग ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। तस्वीर इस बात की गवाही दे रही है कि आरोपी कॉन्स्टेबल की जांच करने के दौरान उत्पाद विभाग की उससे कई बार हाथापाई भी हो गयी।हाथापाई और अफरातफरी के माहौल से निपटने में करीब दो घंटे लगे। उसके बाद उत्पाद विभाग को सफलता मिली और कॉन्स्टेबल की जांच की गई।
मालूम हो की दिल्ली के रोहिणी की रहने वाली एक लड़की के अपहरण की शिकायत उसके पिता ने थाने मे मामला दर्ज किया था, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी और जवान सुपौल आए थे। इधर अपहृत लड़की का कहना है की उसे किसी ने अपहरण नहीं किया है वे बिहारी गंज के रहने वाले राजा से प्यार करती थी और उससे कोर्ट मैरेज करके राजी खुशी रह रही है। लिहाजा उसके पिता द्बारा लगाए गये सारे आरोप को लड़की बेबुनियाद बताती है। आगे देखना है कि सुपौल पुलिस और शेष बचे दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी इस मामले में क्या कारवाई करती है।
पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Comments are closed.