सिटी पोस्ट लाइव : खैरा थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव में मंगलवार को मामूली विवाद में शराब के नशे में धुत राजेश तांती ने खूनी खेल शुरू कर दिया और तलवार से वार कर अपने चाचा परमानंद तांती, चाची रानी देवी, चचेरा भाई संदीप कुमार और बहन ममता कुमारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें पिता और पुत्री की हालत गंभीर होने की वजह से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर अरविंद कुमार के निगरानी में इलाज किया जा रहा है।
घायल परमानंद तांती ने बताया कि वे और उनकी पत्नी खेत में आलू बुआई में लगे हुए थे। उनका पुत्र संदीप कुमार अपने घर में बाजा बजा रहा था। इसी दौरान उसका भतीजा आया और अचानक बाजा बंद करने की बात कह कर गाली-गालौज करने लगा और दोनों के बीच तूतू-मैंमैं होने लगा। झगड़ा की खबर सुनकर जब वे दोनों पति-पत्नी घर आए तो इस दौरान राजेश तांती तलवार निकालकर हमला कर दिया। इस हमले में ममता कुमारी का हाथ कट गया जबकि परमानंद के गर्दन और हाथ पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
वहीं आरोपित राजेश के अलावा उसके पिता बिनसर तांती, सुषमा कुमारी और फुलवा देवी भी ईंट-पत्थर और लाठी से सभी लोगों की पिटाई कर दी। घायल परमानंद तांती ने बताया कि कई वर्षों पूर्व उसके भाई बिनसर तांती के बीच जमीन का बंटवारा हो चुका था। उसी वक़्त से दोनों के बीच बात-चीत नहीं हो रही थी। पहले से किसी प्रकार का विवाद भी नहीं था।
Comments are closed.