धनबाद में फंदे से लटकता मिला एक व्यक्ति का शव

City Post Live
धनबाद में फंदे से लटकता मिला एक व्यक्ति का शव
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के ज्ञान मुखर्जी रोड में  रविवार को फंदे से लटकता एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक का नाम अजित सेन गुप्ता बताया जाता है। वे झामुमो से भी जुड़े हुए थे। परिजनों को हत्या की आशंका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि मृतक अजित सेनगुप्ता और उनके सहोदर भाई गौतम सेनगुप्ता के बीच संपत्ति विवाद का मामला चल रहा था। स्थानीय लोगों की मानें तो इस बाबत अजीत सेनगुप्ता ने अपने भाई द्वारा किए गए अत्याचारों की दास्तां दीवारों पर लिखता था। हालांकि मृतक अजीत सेनगुप्ता पैरालाइसिस के शिकार भी थे। धनबाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच (पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है।
Share This Article