सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराध अब तक बरकरार है. हर दिन अपराध से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. इसी क्रम में खबर बेगूसराय की है, जहां यूको बैंक में डाका डाला गया है. जानकारी के मुताबिक, कयास लगाये जा रहे हैं कि बैंक से करीब 6 लाख की लूट हुई है. वहीं अपराधी आसानी से अपने मनसूबे में पुलिस को चुनौती देकर कामयाब हो गए हैं.
वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. खबर की माने तो, हथियारबंद लुटेरों ने चेरिया बरियारपुर के आकोपुर यूको बैंक शाखा में लूटपाट की है. वहीं अपराधी दो बोरे में कैश लूटकर फरार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि आज दोपहर करीब 5 की संख्या में अपराधी उक्त शाखा के समीप पहुंचे और चार नकाबपोश अपराधी सर्वप्रथम बैंक के अंदर घुस गए और बैंक में मौजूद ग्राहकों एवं बैंक कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। तत्पश्चात बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने लगे.
वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है और इस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि, लूटी गई राशि की अभी तक सही जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन बैंक कर्मियों के अनुसार लगभग छह लाख की लूट की गई है. वहीं एसपी अवकाश कुमार ने दावा किया है कि, जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
बता दें कि, इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हुई है. जिसमें कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है तो कुछ अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं. वहीं इस दौरान अपराधियों द्वारा कैशियर पर बंदूक से हमला भी किया गया. जिसके बाद वह गंभीर हो गया. फिलहाल, उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
Comments are closed.