City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर में दिन दहाड़े लूट, फायरिंग कर दहशत फैला 2 लाख लेकर हुए फरार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुजफ्फरपुर में दिन दहाड़े लूट, फायरिंग कर दहशत फैला 2 लाख लेकर हुए फरार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से अपराधियों ने अपने दुसाहस का परिचय दिया है. निजी बैंक का पैसा ले जा रहे कर्मचारियों परा बाइक सवार अपराधियों ने हमला कर पैसों से भरा बैग लूट लिया है. फ़िल्मी अंदाज में बाईक पर सवार होकर अपराधी आये. निजी बैंक के कर्मचारियों पर झपट्टा मारा और उनके रुपयों से भरा बैग लेकर उड़ गए. दिन दहाड़े सरेयाम लूट की इस घटना से लोह हैरान और परेशान हैं. इस लूट की वारदात के बाद पुरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिस के अनुसार मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के  धर्मशाला चौक पर अपराधियों ने एक निजी बैंक के कर्मचारियों को अपना निशाना बनाया. अपराधियों ने 2 लाख से ज्यादा कैश वाला बैग लूट लिया है. दिनदहाड़े और सरेराह लूट की ऐसी वारदात ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिस जगह पर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, वो काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है. धर्मशाला चौक पर पहले तो लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इतना ही विरोध किया तो फायरिंग भी कर दी. फायरिंग की आवाज से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस इलाके के सीसीटीवी को खंगाल रही है.. जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उन सभी के फुटेज को मंगवाया गया है. सबकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. अपराधियों को बच के भागने का मौका नहीं मिलेगा.लेकिन लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि बेख़ौफ़ अपराधियों से कैसे बचा जाए. पिछले कुछ महीने से अपराध इस कदर बढ़ा हुआ है कि लोगों का आत्म-विश्वास डोल गया है. जब अपराधियों का आत्म-विश्वास बढ़ा हुआ हो, जनता दरी सहमी हो और पुलिस पस्त हो, ऐसे में लोगों की रक्षा राम भरोसे ही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.