सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गया जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां, मामूली सी बात को लेकर पिता ने अपनी बेटी को डांट दिया. लेकिन, बेटी को पिता की डांट कुछ ज्यादा ही चुभ गयी और उसने खतरनाक कदम उठाते हुए जहर खा लिया. इस घटना के बाद मृतका की मां सदमें में आ गयी और उसने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी. इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि इस घटना को छुपाया गया. इतना ही नहीं कोई भी ग्रामीण इस मामले में कुछ भी बोलना नहीं चाह रहे हैं.
यह घटना जिले के परैया थाना क्षेत्र के पूनकला गांव का है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, शिवदयाल यादव (पिता) ने अपनी बेटी (सोनी कुमारी) को कुछ रुपए रखने के लिए दिए थे. लेकिन, इन पैसों को बेटी ने घर के सामान खरीदने में खर्च कर दिया. जिसके बाद पिता ने बेटी को जमकर डांट फटकार लगाया. पिता की डांट बेटी को इतनी ज्यादा चुभ गयी कि उसने जहर खा लिया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, उसकी मौत हो गयी.
इस घटना के बाद सोनी कुमारी का चोरी छिपे डाह संस्कार कर दिया गया. वहीं, इस घटना से मृतका की मां सदमें में चली गयी और मां ने भी भयानक कदम उठाते हुए ख़ुदकुशी कर ली. जिसके बाद मां को भी जल्दी-जल्दी में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन, उसकी भी मौत हो गयी. वहीं, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मां का डाह संस्कार भी चोरी छिपे किया जा रहा था. वहीं, इस मामले के बारे में गांववालों का कहना है कि, सांप व बिच्छू के काटने से उनकी मौत हुई है.