City Post Live
NEWS 24x7

बेटी-दामाद निकले कातिल, व्यवसायी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बेटी-दामाद निकले कातिल, व्यवसायी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या

सिटी पोस्ट लाइव : ये घोर कलयुग है. अपनी ही संतान से मां-बाप को सबसे ज्यादा खतरा है. अपनी संतान और रिश्तेदार ही सम्पति के लिए सबसे बड़ा दुश्मन बन जाते हैं. एक ऐसा ही वाक्य बिहार की राजधानी पटना में हुई है.एक बड़े व्यवसायी की हत्या संपत्ति के लिए उसकी बेटी ने ही अपने पति के साथ मिलकर कर दी है. बेटी-दामाद समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.पुलिस के अनुसार परसाबाजार थाना क्षेत्र के खैराटाली गांव के जमुना बिहार में शनिवार को जूता-चप्पल के कारोबारी उमेश सिंह की हत्या कर दी गई.उमेश सिंह की पहले हाथ-पैर बांधकर पिटाई की गई और फिर गला रेत कर मार डाला गया. हत्या का आरोप उनकी बड़ी बेटी पूजा, उसके पति देव कुमार समेत चार लोगों पर लगा है. इस मामले को लेकर मृतक उमेश के साढ़ू रणधीर कुमार सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है.

पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी तब हुई, जब मृतक का भांजा शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे खैराटाली गांव के जमुना बिहार पहुंचा. वह जैसे ही अपने मामा के घर में घुसा तो देखा कि अंदर खून से जमीन लाल है.उसके मामा उमेश सिंह फर्श पर मृत पड़े है. उन्होंने तुरत इसकी जानकारी परिवारवालों को दी. सूचना मिलते ही परसा बाजार थानाध्यक्ष जयप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया.

पुलिस के अनुसंधान में क्या कहानी सामने आयेगी पता नहीं लेकिन अभी आरोप ये है कि बड़ी बेटी व दामाद ने बेरहमी से उनकी पिटाई की. बाद में पेट में चाकू घोंप व गला रेतकर मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए. साक्ष्य छुपाने के लिए दोनों ने हाथ में ग्लब्स पहनकर इस खूनी वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पड़े खून से सने ग्लब्स और शव को कब्जे में ले लिया.

परसा बाजार थानाध्यक्ष जयप्रकाश के अनुसार  उमेश सिंह की हत्या दामाद और बेटी द्वारा किये जाने का प्रमाण मिल चूका है. 20 दिन पहले उमेश ने मुखिया प्रतिनिधि रॉकी कुमार से आशंका जताई थी कि उन्हें अपनी  बेटी और दामाद से जान का डर है. दोनों मेरी हत्या कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार उमेश की बड़ी बेटी ने एक साल पहले देव कुमार नामक युवक से प्रेम-विवाह किया था. उमेश ने मुझसे कहा था कि बेटी-दामाद 30 लाख रुपये मांग रहे हैं. चिरैयाटांड़ में बने मकान को अपने नाम कराना चाह रहा है. इसकी सूचना परसा बाजार थाने को दी गई थी लेकिन पुलिस नहीं चेती। लोगों के अनुसार 20 दिन पूर्व भी बेटी व दामाद 15 से 20 लड़कों को लेकर उमेश सिंह के घर पहुंचे थे. उमेश से मारपीट की थी. उस समय उमेश ने घर से भाग कर अपनी जान बचायी थी.अब पुलिस खूनी बेटी दामाद की तलाश में जुटी है..

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.