सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में एक बार फिर बालू माफियाओं ने अपने वर्चस्व को लेकर एक किसान को गोलियों से भून डाला। इस हादसे में घटना स्थल पर ही किसान की मौत हो गई। घटना बिहटा थाना के अमनाबाद कटेसर स्थान की है । घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गांव का कोई भी व्यक्ति इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान बिहटा के अमनाबाद कटेसर निवासी मुन्ना राय 40 वर्ष के रूप में की गई है ।
घटना के बारे में बताया जाता है कि शनिवार की देर रात अमनाबाद कटेश्वर स्थान में कुछ बालू माफिया मुन्ना राय के खेत से बालू चोरी कर रहे थे । इस बात की भनक मुन्ना राय को लगी और वह उन्हें रोकने के लिए रात में ही अपने खेत पर पहुंच गए । मुन्ना ने बालू माफियाओं को ललकारा । मुन्ना राय को देखते हैं बालू माफिया आग बबूला हो उठे और मुन्ना राय पर गोलियों की बौछार कर दी । गोलियों की आवाज सुनते हैं आसपास गांव के लोग दौड़ कर मुन्ना राय के पास पहुंचे । इस बीच मौका का फायदा उठाते हुए अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले । लोग मुन्ना राय को अस्पताल ले जाते इससे पहले मुन्ना राय में घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना बिहटा थाने को दी । सूचना मिलते हैं बिहटा थाना प्रभारी ऋतुराज दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेज दिया है । मृतक के परिजनों ने बताया कि मुन्ना राय के पिता राजबल्लभ राय अपने बेटों के साथ कृषि काम काम किया करते हैं । पिछले कई महीनों से लगातार बारिश होने और खेतों में पानी भर जाने के कारण खेत में बालू की मात्रा बढ़ गई है । इसी बालों को निकालने के लिए बालू माफिया शनिवार की देर रात मुन्ना राय की खेत पर पहुंचे थे जिसका विरोध मुन्ना राय ने किया था । इसका परिणाम अपराधियों ने मुन्ना राय की हत्या करके ले ली ।
इस मामले में बिहटा थाना प्रभारी ऋतुराज ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों की तरफ से किसी तरह का कोई आवेदन थाना को प्राप्त नहीं हुआ है । अमनाबाद कटेश्वर स्थान में हत्या की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है । बताते चलें कि शुक्रवार को भी बिहटा मनेर बॉर्डर के नजदीक कन्हौली गांव के पास बाढ़ पंचायत के मुखिया आशा देवी के पति राजकुमार साह उफ पिंटू को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर डाली थी । इसके अलावा बिहटा के राजपुर गांव में अपराधियों ने एक किसान सिद्धनाथ लाल को चाकू से गोदकर हत्या कर डाला था । 24 घंटे के अंदर बिहटा इलाके में तीन तीन हत्याओं से लोगों में दहशत का माहौल कायम है । आसपास के लोग इसे पटना पुलिस की बड़ी नाकामी के रूप में देख रहे हैं ।
दानापुर से ज्ञान शंकर की रिपोर्ट
Comments are closed.