नालंदा : जमीनी विवाद को लेकर बेख़ौफ़ बदमाशों ने ली आधी रात को पड़ोसी की जान
सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा में इन दिनों अपराध चरम पर है। दो दिनों के भीतर बेखौफ बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। बीती रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र हरनौत प्रखंड के चेरो ओपी के खरुआरा गाँव जमीनी विवाद में आपसी वर्चस्व को लेकर पड़ोसी ने पड़ोसी को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक अजबलाल का पुत्र शंकर कुमार है। परिजनों की माने तो शुक्रवार को नीतीश कुमार और अशोक यादव शराब पीकर हंगामा कर रहा था। जिसपर शंकर और उसके चाचा ने मना किया तो दोनों के बीच मारपीट हुआ मगर दोनों पक्ष के लोगों के जुट जाने से मामला शांत हो गया। इसी बात से आक्रोशित नीतीश और अशोक रविवार की देर रात्रि अपने 15 समर्थकों के साथ गाँव पहुँच कर शंकर और उसके चाचा के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया।
इसी बीच शंकर खेत का पटवन कर घर लौट रहा था। शंकर को देखते ही बदमाशो ने उसे घेर लिया और उसपर ताबड़तोड़ गोली दाग दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। परिजनों का यह भी आरोप है कि गोलीबारी की सूचना पुलिस को दी गयी मगर पुलिस आने में देर की तब तक सभी बदमाश घटना को अंजाम देकर गाँव से फरार हो गया। चेरो ओपी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर शुक्रवार को भी दूसरे पक्ष के लोगो द्वारा गोलीबारी और मारपीट की घटना घटी थी। इसी विवाद को लेकर आज दूसरे पक्ष के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस गाँव पहुँची तब तक सभी बदमाश गाँव से फरार हो गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.