City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के मुख्य सचिव के साथ साइबर फ्रॉड.

अमेजन-मोबिक्विक से 90 हजार की खरीदारी, SBI में है अकाउंट, OTP तक नहीं आया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ साइबर फ्रॉड हो गया है. उनके अकाउंट से 90 हजार रुपए की ऑनलाइन खरीदारी कर ली गई है. यह खरीदारी अमेजन और मोबिक्विक वेबसाइट से की गई है. मुख्य सचिव का अकाउंट एसबीआई में है. मुख्य सचिव को फ्रॉड का तब पता चला, जब अकाउंट से रुपए कटने के मैसेज आने लगे. मामले में आर्थिक अपराध इकाई जांच कर रही है.

चौंकाने वाली बात यह है कि जब इन रुपयों को ट्रांसफर किया जा रहा था तो मुख्य सचिव के मोबाइल पर बैंक की तरफ से OTP भी नहीं आया, लेकिन रुपए ट्रांसफर किए जाने के बाद का मैसेज जरूर आया. इसे पढ़ने के बाद मुख्य सचिव के भी होश उड़ गए.आमिर सुबहानी की तरफ से रविवार को अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की जानकारी आर्थिक अपराध इकाई के तहत चल रहे साइबर सेल को दी गई. इसके बाद EOU की टीम एक्टिव हुई। अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया. इसके बाद टीम ने अपनी जांच शुरू की. जिस अकाउंट से फ्रॉड हुआ था, वो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है. शुरुआती जांच के दौरान ही EOU ने पता लगा लिया कि रुपए कहां ट्रांसफर हुए हैं.

EOU को अपनी जांच में पता चला कि साइबर अपराधियों ने दो बड़ी कंपनियों के वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग की थी। हजारों रुपए का सामान अमेजन से खरीदा गया। 50 हजार रुपए की खरीदारी अमेजन से की गई थी, जबकि 40 हजार रुपए की खरीदारी मोबिक्विक वेबसाइट से की गई है.EOU की टीम ने दोनों ही कंपनियों के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की. मोवी क्वीक की टीम से बात हुई. पूरा मामला बताया गया. मोबिक्विक ने सामान की डिलीवरी रोक दी और इस तरह से 40 हजार रुपए बचा लिए गए. मगर, अमेजन की टीम से अब तक बात नहीं हो सकी है. फिलहाल इस केस की जांच चल रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.