City Post Live
NEWS 24x7

फर्जी वेबसाइट बनाकर 575 इंजीनियरों के लिए निकाली वेकेंसी, केस दर्ज.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के ग्रुप डी का फ़र्ज़ी रिजल्ट जारी होने के बाद अब फर्जी वेबसाईट बनाकर पटना में साइबर अपराधियों द्वारा युवाओं को नौकरी देने के नाम पर छले जाने का मामला सामने आया है.साईबर अपराधियों ने बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग ) कंपनी लिमिटेड (Bihar State Power (Holding) Company Limited) की फर्जी वेबसाइट बनाकर उसपर जेई, सहायक अभियंता, कनीय लेखा लिपिक, कनीय सारणी पुरुष व प्रबंधक के पद का विज्ञापन निकाल दिया है.सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन के वायरल होने  के बाद बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग  कंपनी के प्रशाखा पदाधिकारी  द्वारा कोतवाली थाना में केस दर्ज करा दिया है.

विज्ञापन में 400 विद्युत कनीय अभियंता, 175 सिविल कनीय अभियंता के अलावा सहायक अभियंता व अन्य पदों पर बहाली की प्रक्रिया के शुरू करने की बात है. जबकि कंपनी ने इस तरह का कोई  विज्ञापन नहीं निकाला है.गौरतलब है कि कंपनी की ओरिजिनल वबसाइट वेबसाइट www.bsphcl.bih.nic.in  है. इसी पर कंपनी सभी तरह की सूचना और विज्ञापन निकालती है. लेकिन, साइबर अपराधियाें ने इसी से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट techufo.in/bsphcl-recruitment बनाकर इसपर इन पदाें के लिए विज्ञापन निकाल दिया.

प्रशाखा पदाधिकारी का कहना है कि कंपनी ने इस तरह का कोई विज्ञापन नहीं निकाला है. पहले भी कई विभागों और संस्थाओं का फर्जी वेबसाइट बनाकर विज्ञापन निकाल चुके हैं. दरअसल ये साइबर अपराधी किसी भी विभाग का मिलती-जलुती फर्जी वेबसाइट बनाकर इस तरह की हरकत करते रहे हैं. इसमें साइबर अपराधियों का एक बड़ा नेटवर्क शामिल  है. यह गिरोह बेरोजगारों को  टारगेट करता है.उनसे ऑनलाइन फार्म भरवाता है, फिर परीक्षा व इंटरव्यू के नाम पर उनके रकम लेने के बाद चंपत हो  जाता है.

पटना मध्य सिटी एसपी विनय तिवारी  ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस साइबर अपराधियों का पता लगाने में जुटी है. इसे साइबर सेल को  जांच के लिए सौंपा जाएगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.